आजकल की गर्मी को देखते हुए हर कोई ऐसी की ज़रुरत हर किसी को है. जानकारों के मुताबिक एयर कंडीशनर यानी एसी के लिए सरकार द्वारा नए एनर्जी रेटिंग नियम लागू 1 जुलाई से होंगे. ये नए स्टार रेटिंग नियम 5 स्टार रेटिंग एसी पर लागू होंगे. नए नियम के लागू होने के बाद आपके एसी की 5 स्टार रेटिंग घटकर 4 स्टार हो जाएगी. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है आइये जानते हैं.
नए नियम लागू होने के बाद 5 स्टार रेटिंग घटकर 4 स्टार हो बन जाएगी. हालांकि विंडो और स्पलिट एसी के लिए स्टार रेटिंग एक समान नहीं होगी. नई स्टार रेटिंग लागू होने के बाद एसी की कीमत में 7 से 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इसकी वजह यह है कि नए नियमों के बाद एसी के प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हो जाएगा. ये बात भी सच है कि इससे आपके बिजली का बिल भी कम आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 तक फर्ज और रेफिजरेटर में भी रेटिंग्स का 19 -20 देख अजा सकता है.