दूदू में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम

दूदू। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया। टोंक के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया किया। योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिले के किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री के संबोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना तथा किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, विकास अधिकारी महेश सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अनिल मेघवंशी, कृषि विभाग के कृषि अधिकारी आरके सोनी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला स्तर सहित पंचायत समिति व  ग्राम सेवा सहकारी समितियों के स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विभिन्न जिलों के चयनित किसानों से मुख्यमंत्री ने संवाद भी किया।