जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंक के लिये निरन्तर अथक प्रयास किये जा रहे है। गुरूवार को नगर निगम ग्रेटर की विभिन्न टीमों द्वारा गतिविधियां आयोजित की गई। मालवीय नगर जोन की गांधी नगर, न्याय पथ पर अस्थाई ओपन कचरा डिपो को हटाकर उसका सौन्दर्यीकरण किया गया दीवार पर छात्राओं द्वारा पेंटिग बनाई गई। इसके साथ ही वार्ड संख्या 134 में स्कूली बच्चों द्वारा बिन ऑफ बोर्ड अभियान के अन्तर्गत अनुपयोगी वस्तुओं से डस्टबिन बनाये गये एवं उन डस्टबिन को आमजन को वितरित किया।
उपायुक्त स्वास्थ्य द्वारा सांगानेर जोन के वार्ड संख्या 93 में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की समझाईश की तथा डिस्पोजल का उपयोग ना करने की अपील की इसके साथ ही कुल्हड, कांच के गिलास रखने की समझाईश की। इसके साथ ही उपायुक्त ने स्वेच्छा से स्वच्छता के अन्तर्गत स्वयं ही अपने आस-पास सफाई करने वाले दुकानदारों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
: