फ्रेंडशिप सीरीज के पहले मुकाबले में जीआर टाइगर्स ने जीआर लायंस को 67 रन से हराया

जयपुर। फ्रेंडशिप सीरीज के पहले मुकाबले में जीआर टाइगर्स ने जीआर लायंस को 67 रन से हरा दिया। 50 ओवर के इस मुकाबले में जीआर टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इलेश कुमार के नाबाद 95 रनों की बदौलत 47.5 ओवर में 249/10 रन बनाए। युग शर्मा ने 31 व देवेंद्र चौधरी ने 23 रन का योगदान दिया। लायंस की ओर से अंकित सैनी व भीष्म चेलानी ने तीन-तीन विकेट लिए। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम कनिष्क वर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने 182 रन पर ढेर हो गयी। मैन ऑफ द मैच कनिष्क ने 8.4 ओवर में 26 रन देकर 5 बल्लेबाजो को आउट किया। आदित्य रॉय ने भी 2 विकेट लिए। लायंस की ओर से तरुष ने 44, मुकुल कौशिक ने 37 व भीष्म ने 39 रन का योगदान दिया।