आपसी कहासुनी में मारपीट युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लालसोट@ उपखंड के मोलाई ग्राम के गोपी राम मीणा ने रामगढ़ पचवारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर उसके भतीजे बाबूलाल मीणा की हत्या करने का अंदेशा व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस प्राथमिकी में बताया है कि 8 अक्टूबर की शाम 9 बजे के करीब वह अपने खेत की मेड पर बैठा हुआ था। उसके साथ उसकी पत्नी तथा उसका साझीदार रामदेव भी मौजूद था।इस दरमियान लालाराम मीणा उसके खेत पर आया तथा उसकी कड़वी को खरीद करने की बात कहने लगा। जिस पर उसके साझीदार रामदेव ने उसकी कड़वी बेचने की बात कही तथा कीमत ₹10000 बताई। जिस पर लालाराम गाली गलौज करने लग गया। उन्होंने बीच में हस्तक्षेप किया था समझाइश की मगर लालाराम उसके साथ भी गाली गलौज कर हाथापाई पर उतारू हो गया।इसी बीच लालाराम के परिवार के अन्य लोग भी आ गए। सूचना मिलते ही उसका भतीजा बाबूलाल भी मौके पर पहुंचे। मौके पर अन्य लोग भी एकत्रित हो गए जिसके कारण लालाराम व अन्य लोग गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी देकर चले गए ।घटना के बाद उसका भतीजा बाबूलाल दूसरे भतीजे रिंकू के साथ पड़ोस में हरसहाय को घटना की जानकारी देने के लिए रुक गया ।रात 10:30 बजे के करीब उसका दूसरा भतीजा रिंकू उसके मकान से 80 की मीटर दूर तारबंदी के पास बाबूलाल को छोड़कर वापस अपने घर आ गया।इसी दरम्यान उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई तथा उसके शव को बाबूलाल के घर के पास ही पटक गए। मामले की जानकारी मिलते ही वह लोग बाबूलाल के घर पहुंचे जहां पर बाबूलाल लहूलुहान की स्थिति में पड़ा हुआ था। तत्काल दोसा जिला चिकित्सालय पर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोपी राम ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा कर लालाराम सहित अन्य लोगों के खिलाफ बाबूलाल की हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया है।