सांवलिया जी - चित्तौड़गढ़ सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दीपावली के अवसर पर कृष्णधाम श्री सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। सांसद जोशी मंगलवार (अमावस्या) रात्रि भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, जिला महामंत्री रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, चित्तौड़गढ़ नगर अध्यक्ष सागर सोनी, विनोद चपलोत के साथ सांवलिया जी मंदिर पहुंचे। भगवान श्री सांवलिया सेठ जी के दर्शन कर प्रदेश में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मंदिर परंपरानुसार औसरा पुजारी ने चरणामृत, तुलसी पत्र, महाप्रसाद एवं उपरना भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, सदस्य पवन तिवारी, सूर्यप्रताप सिंह गुढ़ा, नंदकिशोर लोहार, मनोज पारीक, कालू सोनी, अर्पित तिवारी, कैलाश गाडरी, राधे सुथार, विमल अग्रवाल, हरीश तलेसरा, राहुल सोनी, दीपक जोशी आदि मौजूद थे।
: