दूदू जिला प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

जिला प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने विद्युत, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दूदू। जिला प्रभारी सचिव आरती डोगरा ( सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) ने सोमवार को दूदू पंहुचकर जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, हीटवेव एवं तापघात से बचाव की तैयारियां, ई-फाइल प्रक्रिया सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
बैठक में प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने जिले में विद्युत कटौती, विद्युत भार व आपूर्ति के समय, पेयजल से संबंधित शिकायतों की समीक्षा कर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति व पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में चिकित्सा व्यवस्था व स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर हीटवेव से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों में ई-फाइल प्रक्रिया के तहत पत्रावलियों के निस्तारण की प्रगति, जिले में गौशालाओं की स्थिति, अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही तथा मिलावटी खाद्य पदार्थो पर की गई कारवाई की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, पुलिस उपअधीक्षक दीपक खंडेलवाल, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जे पी बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंहल, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।