कोटा@ काेराेना काल में प्राइवेट स्कूलाें की बिगड़ी आर्थिक स्थिति, फीस मामले काे लेकर प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालकाें ने 5 नवंबर से निजी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद की चेतावनी दी है। इसके समर्थन में काेटा के प्राइवेट स्कूल संचालकाें ने भी संयुक्त एलान किया है। प्राइवेट स्कूल संचालकाें ने कहा कि संस्थान संचालन में आर्थिक परेशानी आने के कारण 5 नवंबर से स्कूलाें का संचालन पूरी तरह बंद करने को मजबूर हैं। 7 माह से वे किसी तरह से बमुश्किल स्टाफ को आश्वासन देकर ऑनलाइन कक्षाए चला रहे थे। लेकिन, अब स्कूलाें की आर्थिक स्थिति विकट हाे चुकी है। स्कूल संचालकाें ने फीस मामले का न्यायालय में हाेने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे में सरकार अभिभावकाें से नवंबर माह तक की बकाया फीस दीवाली से पहले जमा करवाए, अन्यथा सरकार सभी प्राइवेट स्कूलाें को आर्थिक पैकेज दें। इससे स्कूल स्टाफ काे दीवाली पर वेतन दिया जा सके। यदि स्कूलाें को राहत नहीं दी गई ताे 5 नवंबर से स्कूल संचालन बंद करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान के काेटा के प्रतिनिधि संजय शर्मा ने बताया कि यह निर्णय स्कूल संचालकाें की ओर से सर्व सम्मति से लिया है। इसमें माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड, सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे। दाेनाें माॅड की कक्षाए भी बंद रहेगी। शर्मा ने बताया कि मीटिंग में डॉ. दीपक सिंह, महेश गुप्ता, महेश विजय, प्रदीप सिंह गाैड़, नरेश राय सक्सेना, कुलदीप माथुर, आरके शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, पंकज वात्स्येय, जय कुमार चंचलानी, राजेंद्र शर्मा, गौरव सूद, वीरेंद्र जैन, राजेंद्र सिंह, अजय शर्मा आदि माैजूद रहे।
: