सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन पर पुलिस की कार्रवाई,

दांतारामगढ़। सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में महिला अनुसंधान सैल सीकर पुलिस उपाधीक्षक लाल सिंह यादव ने दांतारामगढ़ में होटल ब्लैक एंड वाईट रामगढ़ पर कार्यवाही करते हुए रेड मारी और रेड के दौरान होटल में संदिग्ध अवस्था में पाए गए दो युवकों को गिरफ्तार किया और पुलिस ने होटल की सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर एवं रजिस्टर को जब्त किया। जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक लाल सिंह यादव ने बताया कि काफी समय से रामगढ़ में स्थित होटल ब्लैक एंड वाईट में अनैतिक गतिविधियों के संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर आज कार्रवाई करते हुए होटल ब्लैक एंड वाईट में रेड मारी गई। पुलिस उपाधीक्षक लाल सिंह यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए होटल के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और आगंतुक रजिस्टर की जांच की जायेगी और अगर किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि की पुष्टि होती है तो होटल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दांतारामगढ़ में होटलों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें प्रत्येक होटल में जांच की जा रही है और जहां पर भी अनैतिक गतिविधियां पाई जाएगी वहां पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

वही आपको बता दे कि रामगढ़ में जिस स्थान पर होटल ब्लैक एंड वाईट स्थित है उसके कुछ ही मीटर की दूरी पर शिक्षण संस्थान एवं कॉलेज है और होटल में हो रही अनैतिक गतिविधियों के चलते छात्राओं एवं अभिभावकों में काफी भय व्याप्त है। कई बार शिक्षण संस्थान संचालकों द्वारा होटल संचालक बाबूलाल शेषमा को अनैतिक कार्य बंद करने के लिए कहा गया लेकिन होटल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।

Most Read