बूढ़ों को जवान बनाने के नाम पर राजस्थान के हाईप्रोफाइल लोगों से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। हैदराबाद में विदेशी डॉक्टरों को बुलाकर दावा किया गया कि इन्होंने जानवरों के भ्रूण से ऐसे इंजेक्शन तैयार किए हैं, जो बूढ़े को जवान कर देते हैं। इस ठगी का खुलासा पिछले सप्ताह हुआ। जब अजमेर के भाजपा नेजा और होटल व्यवसायी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने केस दर्ज कराया। आरोपियों ने बीजेपी नेता से उनकी उम्र 10 साल कम करने के नाम पर 18 लाख 95 हजार रुपए ठग लिए। भास्कर पड़ताल में सामने आया कि ठगी की ये वारदात अकेले सुरेंद्र सिंह के साथ ही नहीं बल्कि कई दूसरे बड़े नेताओं और अमीर लोगों के साथ भी हुई है। मुझे जुलाई 2023 में अजमेर में साइंटिफिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ यूरोपियन वेलनेस बायोमेट्रिक ग्रुप-37, जुबली हिल्स, हैदराबाद का एजेंट अंकित शर्मा मिला। उसने स्टेम सेल थेरेपी के बारे में बताया। जिसमें जानवरों से स्टेम सेल्स निकालकर आदमियों को लगाए जाते हैं। इसके माध्यम से लाइलाज बीमारियों का भी इलाज कर दिया जाता है। ये बहुत ही बढ़िया थेरेपी है। मुझे अंडकोष में दर्द होता था और पेट में भी कुछ तकलीफ थी। इसके अलावा घुटनों में भी दर्द रहता था। ऐसे में अंकित ने मुझे इसके इलाज के लिए इस थेरेपी का सुझाव दिया। इसी दौरान अंकित ने मुझे हैदराबाद के रवि तेज का मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद मैंने रवि तेज से बात की। उन्होंने मुझे हैदराबाद बुलाया। वहां बुलाने के बाद मेरी कई मेडिकल जांचे करवाई गई। यहां मैंने रवि तेज को अपने अंडकोष के दर्द के बारे में भी बताया था। मुझे विशेष तौर से यही इलाज करवाना था। इस पर उस रवि तेज ने मुझे कहा था कि मैं जो स्टेम सेल्स आपको लगाने वाला हूं, इससे आपका ये दर्द तो चला ही जाएगा, आपकी उम्र भी 10 साल कम हो जायेगी। भाजपा नेता ने बताया कि इस इलाज के नाम पर उसने मेरे से कई बार में 18 लाख 95 हजार रुपए ले लिए। दो बार मुझे हैदराबाद बुलवाया गया था। तब मुझे वहां एक विदेशी डॉक्टर का नाम और उसकी पैम्फलेट दिखाते हुए कहा कि ये धरती पर भगवान हैं। इस पर मैंने कहा कि अगर मेरा इलाज हो रहा है तो मैंने भी इन्हें भगवान मान लिया। कई महंगी-महंगी जांचें करवाने के बाद वहां एक विदेशी डॉक्टर साइमन ने मुझे 6-7 स्टेम सेल इंजेक्शन लगाए। इसके बाद महंगी दवाइयां देकर मुझे वहां से अजमेर भेज दिया। यहां मैंने घर लौटने के बाद डॉक्टर के बताए अनुसार दवाइयों का लगातार इस्तेमाल किया। लेकिन इन दवाइयों से शेखावत ने बताया कि- रवि तेज ने मेरे बेटे हर्षराज सिंह को हैदराबाद बुलवाया और उसे अजमेर में अपना स्टेम सेल थेरेपी सेंटर (फ्रेंचाइजी) खोलने का सुझाव दिया। इसके लिए उसे 10 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने को लेकर मोटिवेट किया। इधर, स्टेम सेल थेरेपी के बाद भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा तो रवि तेज ने दुबारा मुझे हैदराबाद बुलवाया। उन्होंने मुझे दुबारा स्टेम सेल इंजेक्शन लगाने की बात कही थी। जब मैं वहां हैदराबाद पहुंचा तो वहां उस दिन कई लोगों को स्टेम सेल इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। इसमें अजमेर के भी कई बड़े और नामी गिरामी लोग वहां मौजूद थे। एक तो मेरे मित्र और अजमेर का बड़ा बिजनेसमैन और उसका परिवार था। राजस्थान ट्यूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RTDC) के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ भी वहां मौजूद थे। इन सब ने उस दिन पहली बार स्टेम सेल थेरेपी ली थी और मैंने दूसरी बार ली। मुझे कोई फर्क महसूस नहीं हो रहा था। इस पर रवि तेज से बात की तो उसने बताया कि जल्द ही असर दिखने लग जाएगा।
: