भादसोड़ा - भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने नवीन मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की। भादसोड़ा मण्डल अध्यक्ष के दायित्व पर बानसेन निवासी राकेश लड्ढा को नियुक्त किया। लड्ढा पूर्व में बानसेन ग्राम पंचायत के सरपंच रहे हैं। मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
* भगवान सांवलिया सेठ के किए दर्शन -
नवनियुक्त भाजपा भादसोड़ा मण्डल अध्यक्ष राकेश लड्ढा ने शुक्रवार को प्रातः सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया जी में भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए। औसरा पुजारी ने तुलसी पत्र, चरणामृत, महाप्रसाद एवं उपरना भेंट कर स्वागत किया। कार्यालय में श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, सदस्य हरिराम गाडरी, पवन तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, बानसेन ग्राम पंचायत प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) कन्हैयादास वैष्णव, मण्डल महामंत्री रमेश चंडालिया, सत्यनारायण शर्मा, भैरूलाल सोनी, रमेश वैष्णव, प्रदीप लड्ढा, सूर्यप्रताप सिंह गुढ़ा, राजकुमार वैष्णव, कंवरलाल गुर्जर, मिठू सिंह, रमेश गुर्जर, अर्जुन वैष्णव, राधे सुथार, कैलाश गाडरी, शम्भूलाल जाट, हरीश तलेसरा, अर्पित तिवारी, प्रहलाद गर्ग, कोमल जाट आदि मौजूद थे।