युवा नेता संजय चांदीवालइ के नेतृत्व में जारी है परिंदा बचाओ अभियान, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों परिंडे बांधे गए, ली पानी और दाने की जिम्मेदारी
हिंगोनिया। भीषण गर्मी के इस मौसम में कई बार पक्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते-उड़ते गिर जाते है और उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आगे आए और अपने घर-कार्यालय पर परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था करें। ऐसा कहना है झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता संजय चांदीवाल का। पक्षियों को बचाने की इसी मुहीम के तहत चांदीवाल के नेतृत्व में रविवार को परिंदा बचाओ अभियान के तहत झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में बेजुबान पक्षियों के लिए परिडें बाधकर परिंदे बचाने का संकल्प लिया।