राहुल गांधी के मानगढ़ धाम दौरे पर बीजेपी ने उठाए सवाल 

राहुल गांधी के मानगढ़ धाम दौरे पर बीजेपी ने उठाए सवाल 

विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी आ रहे हैं मानगढ़

 राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर  विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे और जनसभाएं शुरू हो चुकी हैं. . ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओ का भी लगातार राजस्थान  की और  रुख जारी है  इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे हैं. जहाँ एक तरफ कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के दौरे को लेकर  स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने कांग्रेस नेता के लिए सवालों की झड़ी लगा दी है. राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से पहले बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष CP जोशी ने राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे    
 
राजस्थान में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने जनता से सुशासन देने का वादा किया था. इन 55 महीनों में 10 लाख से अधिक आपराधिक घटनाएं, 7 हजार 600 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या और 30 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. क्या यही कांग्रेस का सुशासन मॉडल है?

 राजस्थान विधानसभा में एक मंत्री बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बोलता है तो उसे बर्खास्त कर दिया जाता है. वही दूसरा मंत्री कहता है कि राजस्थान रेप में नंबर वन है क्योंकि ये मर्दों का प्रदेश है. क्या राहुल गांधी इन बयानों से सहमत हैं?
 
 राजस्थान में कांग्रेस पीएफआई जैसे संगठन को कोटा में रैली निकालने की अनुमति देती है, जबकि हनुमान जयंती, हिंदू नव वर्ष और रामनवमी की शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाती है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. 19 हजार 422 किसानों की जमीन नीलाम हो गई. कई किसान भाइयों ने आत्महत्या कर ली. इन सब घटनाओ का जिम्मेदार कौन?

 साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर क्यों ठगा गया राज्य में बेरोजगारों की संख्या 55 लाख से ऊपर है परन्तु ये . 1 लाख युवाओं को भी 55 महीने में ये भत्ता नहीं दे पाए .

राजस्थान के युवाओं के साथ पेपर लीक जैसी घटनाओ क्यों हुई   बीते 55 महीनों में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. पेपर लीक करने वाले माफियाओं के तार कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं

 भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा करने वाली कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सरकार के मंत्री, विधायक ही एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, 

 पूरे देश में महंगाई पर भाषण देने वाले राहुल गांधी बताएं कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में ही  क्यों है?

 राजस्थान में कांग्रेस के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है. आदिवासी बहनों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बेतहाशा बढ़ीं हैं. मानगढ़ के संग्रहालय में भी पिछले दिनों तोड़फोड़ हो गई. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा की  देश की आज़ादी से लेकर अब तक आदिवासियों की पहले याद क्यों नहीं आई  कांग्रेस ने तो  आदिवासियों को कभी भी अधिकार तक नहीं दिए थे  अटलबिहारी वाजपेयी से लेकर भैरोसिंह शेखावत के प्रयासों से उन्हें उनका हक मिला वहीं  पीएम मोदी ने आदिवासियों को राष्ट्रीय सम्मान दिलाया है , पीएम मोदी के मानगढ़ धाम के विकास की बात के बाद ही यहाँ की राहुल गाँधी को याद क्यों आई 
 सरकार के इन कारनामों पर राहुल गांधी का क्या जवाब है अनगिनत अत्याचारों के बाद भी राहुल गांधी किस मुंह से राजस्थान आ रहे हैं।

Most Read