ब्याज माफिया वासुदेव से परेशान है एकदम पति पैसे लौटाने के बाद भी नहीं दे रहे चेक व दस्तावेज, पुलिस से कार्यवाही की मांग

कोटा.ब्याज माफिया वासुदेव व उसके पुत्र द्वारा पीड़ित के एक करोड का मकान हड़प करने की साजिश की जा रही है, साथ ही अवैध रूप से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं, साथ ही प्रताडित किया जा रहा है, धमकी दी जा रही है, इस मामले में पुलिस मदद करे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। आए दिन प्रताडित करने से प्रार्थी का परिवार सदमें में आ गया है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक कोटा शहर से मामले में हस्तक्षेप करते हुए उचित कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले में दादाबाडी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले के अनुसार अंशिका सक्सेना पत्नी गौरव सक्सेना निवासी शास्त्री नगर दादाबाडी कोटा ने वासुदेव शादीजा पुत्र दोलतराम एवं मनीष शादीजा पुत्र वासुदेव शादीजा निवासी वसंत विहार अंकलंक स्कूल के सामने कोटा के विरुद्ध परिवाद पेश किया है जिसमें उन्होंने बताया कि परिवादिया व मुलजिमान आपस में पूर्व से परिचित रहे है तथा परिवादिया को घरेलू कार्यों के लिए रुपयों की आवश्यकता होने पर 6 लाख रुपए की राशि की नकद मांग की। वासुदेव शादीजा ने इस राशि के बदले अचल सम्पति दस्तावेज एवं हस्ताक्षरशुदा खाली चेक मांगे, जिस पर अंशिका ने मकान के कागज की जेरोक्स और स्वयं का एक हस्ताक्षरशुदा खाली चेक एवं परिवादिया के पति के चार खाली हस्ताक्षरयुक्त चेक सिक्योरिस्टी के तौर पर मुलजिम वासुदेव को दे दिए। हमने हमारे पास पैसे आने पर 6 लाख रुपए की राशि जर्ये चेक से सितम्बर 2023 में अदा कर दी तथा ब्याज राशि परिवादिया व उसका पति नकद हर माह अदा करते रहे, जिसकी कोई पावती रसीद मुलजिमान द्वारा परिवादिया या उसके पति को नहीं दी गई, बार-बार तकाजा करने पर भी रसीद नहीं दी। इस प्रकार परिवादिया व उसके पति द्वारा मुलजिमान की समस्त राशी को लौटा दिया गया, लेकिन उसके बाद भी वासुदेव शादीजा ने प्रार्थी के चैक नहीं दिए। उसके बाद जब मामला बढा तो शादीजा ने 8 लाख रुपए हमारी और निकाल दिए और डरा धमका कर जबरन 8 लाख रुपए के एग्रीमेन्ट 15.12.2023 पर हस्ताक्षर करा लिए। इस एग्रीमेंट के तहत परिवादिया व उसके पति द्वारा मुलजिम को दो-दो माह के अंतराल मे दो लाख रू. की किश्त अदा की जानी थी जिसके तहत परिवादिया व उसके पति ने प्रथम किस्त को चेक से दो लाख रुपए मुलजिम शादीजा को अदा कर दी तथा दूसरी किस्त के रूप दो लाख रू. का चेक 15.3.2024 को मुलजिम को उसकी दुकान सी एन सी वाकै दादाबाडी मैन चौराहा कोटा पर देने गए तो मुलजिम न परिवादिया से तकाजे करते हुए लडाई झगडा किया, अभद्र व्यवहार किया। छेडछाड की फुटेज मुलजिमान की दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में केद है। एग्रीमेंट के अनुसार परिवादिया व उसका पति तीसरी किश्त भी अदा करना चाहते है, लेकिन मुलजिमान के दिल से बदनियती आ जाने से वह एग्रीमेंट की शर्तों से डिफाल्ट कर देने की गरज से व परिवादिया व उसके पति का मकान हडप करने की गरज से रकम प्राप्त नहीं कर रहा है।  मुलजिमान अपराधिक प्रवृति के लोग है, जिनके विरूद्ध पूर्व मे भी कई थानो में अपराधिक मामले दर्ज है। इस मामले में परिवादी उचित कार्रवाई की मांग कर दोषियों से उनके कागजात व चेक दिलवाए जाने की मांग की है साथ ही अधिक राशी जो डरा धमकाकर ली है वह भी लौटाई जाए। मामला थाने में दर्ज है, लेकिन कोई कारवाई नहीं हो रही है।