राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 में कथित धांधली के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन को नई दिशा देने का ऐलान कर दिया है। जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे धरने के दौरान उन्होंने घोषणाहनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी यह दर्शाती है कि एसआई भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे घोटालों से प्रदेश के युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया गया है। परीक्षा में पारदर्शिता खत्म हो चुकी है। आरपीएससी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में विश्वास नहीं रहा। हम इसकी पूरी तरह से पुनर्रचना की मांग करते हैं। की कि अब यह लड़ाई राजधानी दिल्ली की सड़कों पर लड़ी जाएगी। आरएलपी संयोजक ने वर्तमान कांग्रेस सरकार ही नहीं, पूर्ववर्ती सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया है। उपचुनावों में कांग्रेस की जमानत जब्त होने को उन्होंने जनाक्रोश का प्रमाण बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है, शायद उन्हें डर है कि महेश जोशी की तरह ईडी और सीबीआई से पाला न पड़ जाए। बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि आरएलपी पार्टी सिर्फ जयपुर में आंदोलन तक सीमित नहीं रहेगी। सरकार को लग रहा है कि 25 मई की युवा आक्रोश रैली बीत गई, अब आंदोलन खत्म हो जाएगा। मैं बता देना चाहता हूं कि अगला पड़ाव दिल्ली होगा और इस बार संघर्ष निर्णायक होगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आगामी संसद सत्र में वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे। एसआई भर्ती मामले में सरकार की चुप्पी को लेकर राज्य भर में रोष है।
: