जम्मू में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव, हिंसा के सिलसिले में पांच गिरफ्तार

जम्मू में पिछले सप्ताह अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पत्थरबाजी के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि शनिवार को नरवाल बाईपास इलाके में मलिक मार्केट में अतिक्रमित भूखंड पर निर्मित वाहन शोरूम को ढहाए जाने की मुहिम के दौरान हुई पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में शोरूम का मालिक सज्जाद अहमद बेग शामिल है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘यहां अतिक्रमण रोधी मुहिम के दौरान हुए पथराव के संबंध में हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और चार अन्य को हिरासत में लिया है।'' अधिकारियों ने कहा कि इन सभी से त्रिकुटा नगर थाने में पूछताछ की जा रही है।