जयपुर| एक युवक ने शर्मनाक घटना को अंजाम देते हुए इंस्टाग्राम रील्स के जरिए महिला पर्यटकों को परेशान करने का घिनौना काम किया है। आरोपी युवक ने महिला पर्यटकों के रेट इंस्टाग्राम रील्स के जरिए लोगों को दिखाने की नीच हरकत की है। इस व्यक्ति ने पर्यटकों को परेशान करने वाली कई रीलें पोस्ट की, जिनमें से कुछ महिला पर्यटकों के प्रति बेहद शर्मनाक थीं। इस मामले को एक एक्स यूजर ने उजागर किया, जिसने रियल वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इन जैसे लोगों के कारण ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत में खराब अनुभव होता है। यूजर ने पोस्ट में जयपुर पुलिस को भी टैग किया और पर्यटकों को परेशान करने के लिए आदमी को गिरफ्तार करने की बात कही।
वायरल वीडियो में गुरु नामक युवक को चार महिला पर्यटकों के पास जाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वो बेशर्मी से उनकी दाम लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में यह युवक बेहूदगी से कहता नजर आ रहा कि दोस्तों, ये महिलाएं आपको 150 रुपये में मिल जाएंगी। अलग-अलग महिलाओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि यह 150 रुपये में उपलब्ध है, वह 200 रुपये में उपलब्ध है, आप उसे 500 रुपये में पा सकते हैं और यह 300 रुपये में। वीडियो से साफ है कि महिलाओं को नहीं पता कि गुरु क्या कह रहे हैं और वे लगातार गुरु के कैमरे की तरफ हाथ हिलाती रहीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस युवक पर कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है।
: