रातों रात बनाई गई अवैध कॉलोनी: सड़क, निर्माण को जेडीए ने किया ध्वस्त

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण जोन 11 के प्रवर्तन निरीक्षक त्रिभुवन सिंह वशिष्ठ। जोन में सरकारी जमीनों, जेडीए स्वामित्व की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफिया के लिए खौफ का पर्याय बन चुके हैं।  जयपुर विकास प्राधिकरण का जोन 11 जहा जमीनो के भाव आसमां छू रहे हैं जिसके चलते भू माफिया कब्जा कर अतिक्रमण करने में लगे हैं मगर जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 11 के प्रवर्तन निरीक्षक त्रिभुवन सिंह की मुस्तैदी के चलते अतिक्रमणकारी बेनकाब हो रहे हैं। त्रिभुवन सिंह वशिष्ठ लगातार जोन में रहकर अवैध गतिविधियों पैनी निगाह बनाए रखते हैं और बिना देरी किए अतिक्रमण को ध्वस्त करते हैं। प्रवर्तन दस्ते की ओर से शनिवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई और कच्चे, पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। जेडीए जोन 11 के प्रवर्तन निरीक्षक त्रिभुवन सिंह वशिष्ठ ने बताया कि ग्राम कपूरवाला के पास पवालिया में 10बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना जेडीए की स्वीकृति, अनुमोदन और बिना भू रूपांतरण किए रातों रात बनाई गई अवैध कॉलोनी, उसमें मिट्टी, ग्रेवल सड़क, सीमेंट ब्लॉक्स, बाउंड्री वॉल सहित अन्य निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।। इसी प्रकार ग्राम अजयराजपुरा में जेडीए स्वामित्व की करोड़ों रुपए की बेशकीमती 2.5बीघा जमीन को भी भू माफिया का कब्जा हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया।