‘एआई और स्टार्टअप से सजा ताल-2025’..नई उमंग से मना बियानी कॉलेजेज का वार्षिकोत्सव

बियानी कॉलेज के रंगमंच पर उभरी नई पीढ़ी की सोच, दिखी नृत्य, ड्रामा और फैशन में स्टार्टअप स्पिरिट, होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान,  संस्थान के वीजन को किया सांझा 


जयपुर। एआई और स्टार्टअप को आधार बनाकर  बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में 19वां वार्षिकोत्सव ‘ताल: 2025’ भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात करते हुए पारंपरिक गणेश वंदना से हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में कॉलेज की स्पोर्ट्स की छात्राओं ने प्रसिद्ध कालबेलिया डांसर मीना सपेरा के निर्देशन में मनमोहक नृत्य पधारो म्हारे देश प्रस्तुत कर समां बांध दिया और दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने प्राचीन परंपराओं से लेकर आधुनिक भारत की क्रिएटिविटी और इनोवेशन तक की यात्रा को डांस, फैशन शो और स्किट जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से मंच पर उतारा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन, पशुधन एवं डेयरी विभाग के आईएएस सचिव डॉ. समित शर्मा, विशिष्ट अतिथि आरटीओ से राजेश चौधरी, स्टेट फोरेंसिक के निदेशक डॉ. अजय शर्मा,भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक, पद्मश्री बेगम बतूल, हरीश डागा सहित शहर के कई गणमान्य अतिथियों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्था की चेयरपर्सन पुष्पा बियानी, चेयरमेन डॉ. राजीव बियानी, निदेशक डॉ. संजय बियानी, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. सुजाता बियानी, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. प्रियंका बियानी, सीनियर प्रिंसिपल नीता माहेश्वरी, फाइनेंस ऑफिसर सीए साक्षी बियानी, कॉलेज डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल,स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. सुमेधा बाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात 2024-25 सत्र की वार्षिक रिपोर्ट असिस्टेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी डागा द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों और प्रगति को साझा किया गया।

प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यर्थियों का हुआ सम्मान
समारोह के दौरान कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 98 और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 96 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, स्टूडेंट काउंसिल, क्लबस और टीचिंग व नॉन टीचिंग डिपार्टमेंट में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन कॉलेज डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।