पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम-संस्कार:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार जयपुर के नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। झालाना स्थित मोक्षधाम में पत्नी आयुषी नीरज की पार्थिव देह के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही। परिवार वालों के बार-बार संभालने के बावजूद उसकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।  सीएम पहुंचे घर, नीरज की मां काे सांत्वना दी सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे और नीरज को श्रद्धांजलि दी। सीएम नीरज की मां ज्योति से भी मिले। सीएम को देखते ही ज्योति फूट-फूटकर रोने लगी। सीएम ने उनके आंसू पोंछे और सांत्वना दी।   सीएम ने कहा- और कठोर कदम उठाए जाएंगे

  • नीरज को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
  • उन्होंने कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा। जो कायराना हरकत की गई है, उसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
  • मोदी सरकार ने पहले भी कड़े फैसले लिए हैं और अब देश की भावना का सम्मान करते हुए और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

 

सीएम के सामने महिला बोली- यह आपकी सरकार का फेलियर है

  • श्रद्धांजलि के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नीरज की मां ज्योति के पास पहुंचे।
  • नेताओं ने उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान एक महिला ने कहा कि यह आपकी सरकार का फेलियर है। अब यहां पर सिक्योरिटी लगाने से क्या होगा? यह बात सुनकर गजेंद्र सिंह ने हाथ जोड़ लिए।

TAGS