कोटा के इटावा में पार्वती नदी में तेज उफान के चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया है। इटावा-खातोली मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुल के ऊपर एक फीट तक पानी बह रहा है। इससे स्टेट हाईवे-70 (कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग) पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। पुल पर पानी बहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। खातोली थाना प्रभारी मशीराम विश्नोई मौके पर हालात पर निगरानी रखे हुए हैं।
तेज बारिश और पार्वती नदी के उफान के कारण इटावा स्थित खातोली कस्बे की निचली बस्तियों में पानी घुस गया है। आधा दर्जन से अधिक बस्तियों को खाली कराया जा रहा है। पीपल्दा तहसीलदार अरुण सिंह मौके पर मौजूद हैं और लोगों को सतर्क किया जा रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए दो एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है। बस्तियों को खाली कराने के लिए मुनादी की जा रही है। इसके साथ ही मदनपुरा, गोवर्धनपुरा सहित कई गांव टापू जैसे हालात में आ गए हैं।
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। सवाई माधोपुर में कई इलाके डूब गए हैं। राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया है। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर (MP) मार्ग बंद हो गया है। मंगलवार देर रात से शहर में हो रही बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। सड़कों पर गाड़ियां बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गई। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। उधर, जयपुर में भी सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार (आज) को भी 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है।