जयपुर में मुख्यमंत्री के ऑफिस और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शनिवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मेल कर लिखा गया- एक से दो घंटे बाद सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आया। फौरन सीएम ऑफिस के साथ ही एयरपोर्ट पर चेकिंग शुरू की गई। एयरपोर्ट पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और सिविल डिफेंस की टीमें सर्च कर रही हैंशनिवार का अवकाश होने की वजह से सचिवालय में आम दिनों की तरह अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं। सिर्फ चुनिंदा अधिकारी और कर्मचारी ही मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब उन्हें भी कार्यालय से दूर कर दिया गया है। सिर्फ एंटी बम स्क्वॉड और इंटेलिजेंस की टीम ही मुख्यमंत्री कार्यालय में मौजूद है।। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी एंटी मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एंटी बम स्क्वायड, इंटेलिजेंस और पुलिस की टीम मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच चुकी है। यहां पिछले 1 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध वस्तु मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं मिली है।बम स्क्वॉड और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है।
: