जयपुर में 320 नए संक्रमित में से एक की हुई मौत, झोटवाड़ा में 27, मानसरोवर में 25 केसेज

जयपुर@ राजधानी में कोरोना केसेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 320 में से एक की मौत हुई है। अब तक 34 हजार 679 में से 378 की मौत हो चुकी है। अब तक 30090 रिकवर हो चुके है। और एक्टिव केसेज घटकर 4211 रह गए है। शहर में नए -नए हॉट-स्पॉट क्षेत्र बनते जा रहे है।

कहां-कितने केसेज

झोटवाड़ा-27, मानसरोवर-25, सोडाला-20, शास्त्री नगर-15, मालवीय नगर-14, वैशाली नगर-13, प्रताप नगर-12, टोंक फाटक, सांगानेर में 11-11, मुरलीपुरा, जगतपुरा में 10-10, दुर्गापुरा-9, बनीपार्क, टोंक रोड़ में 7-7, अजमेर रोड़-8, आदर्श नगर, विद्याधर नगर में 6-6, सी-स्कीम, गांधी नगर, शाहपुरा, एसएमएस में 4-4, बापू नगर, ब्रहमपुरी, सिविल लाइंस, जामडोली, जौहरी बाजार, सिरसी में 3-3, सीकर रोड़, एमडी रोड, लाल कोठी, जेएलएन मार्ग, हसनपुरा, गोविन्दगढ़, चांदपोल, बस्सी, आमेर, अंबाबाड़ी में दो-ोद, बगरु, भांकरोटा, चाकसू, चौड़ा रास्ता, दूदू, ईदगाह, गलता गेट, गंगापोल, गुर्जर की थड़ी, हरमाड़ा, हिंगोनिया, जयसिंहपुरा खोर, जमावारमगढ़, झालाना, जोबनेर, ज्योति नगर, किशनपोल, कोटपूतली, माणक चौक, सुभाष चौक, त्रिवेणी नगर में एक-एक संक्रमित मिला है।