सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल में दिए गए जबाव में हुआ खुलासा, जयपुर से कोटपुतली-गुडग़ांव और दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से ज्यादा वसूला गया टोल
नई दिल्ली। जयपुर से कोटपुतली व गुडग़ांव तक सडक़ निर्माण के लिए 6430 करोड़ रुपए व्यय किए गए और टोल वसूली के रूप में 9218.30 करोड़ रुपए वसूल किए गए। वहीं गुडग़ांव से दिल्ली तक 2489.45 करोड़ रुपए सडक़ निर्माण में व्यय किए गए और टोल के रूप में 2727.50 करोड़ रुपए वसूल गए। यह जानकारी गुरुवार को लोक सभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के केंद्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी। गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर से दिल्ली जो पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 था, जो परिवर्तित होकर 48 बन गया उसकी लागत व लागत के क्रम में वसूल किए गए टोल को लेकर सवाल पूछा।
यूपी के बाद टोल वसूली में राजस्थान सबसे आगे, फिर भी सडक़ें खस्ताहाल
सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के जवाब में वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गो पर 5885 करोड़, उत्तरप्रदेश में 6695 करोड़ व महाराष्ट्र में 5352 करोड़ रूपये टोल के रूप में वाहनों से वसूले गए। सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने मूल सवाल में पूछा कि टोल वसूली के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्गो की स्थिति खराब है जिस पर मंत्री ने टोल ने सडक़ो के दुरुस्तीकरण की स्थिति को बताया। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सडक़ निर्माण से ज्यादा टोल वसूली के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्गो की स्थिति खराब है, वहीं बेनीवाल ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि सडक़ें खराब है तो सफर करने वाले टोल क्यों दे? और आम आदमी इसका खामियाजा क्यों भुगते।
बेनीवाल ने कहा-सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का भी कोई असर नहीं
बेनीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिपण्णी का असर सरकार पर नहीं हो रहा है। क्योंकि खस्ताहालात हाइवे के बावजूद जनता से टोल वसूला जा रहा है। बेनीवाल ने कहा कि अप्रत्यक्ष रूप से वसूले जा रहे टोल पर सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तो हमेशा कहती है कि वाहन लेते समय जब रोड़ टैक्स लिया जाता है तो हर रोज टोल टैक्स क्यों लिया जाता है, उन्होंने टोल मुक्त सडक़ करने की मांग उठाई।