रावला मंडी / जयपाल जलंधरा। सोमवार को एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष तारूराम भील ने रावला अपने निवास स्थान पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई बांट खुशी का इजहार किया और जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके जेपी नड्डा ने द्रोपति मुर्मू एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाकर एक ऐतिहासिक फैसला ले कर इतिहास रच दिया है । हमारे आदिवासी समाज में पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री का व जेपी नड्डा का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं और यह ऐतिहासिक फैसला करके नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को और विश्व को बता दिया कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है । आदिवासी समाज से भी राष्ट्रपति बन सकते हैं । देश में अमीर - गरीब , उच्च - नीच का भेदभाव जैसी कोई चीज नहीं है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम के दौरान अनूपगढ़ विधानसभा प्रभारी मोहनलाल बेदी, आपदा राहत और सहयोग विभाग जिला संयोजक कैप्टन भगवान सिंह बाबरी ,किसान मोर्चा जिला मंत्री विक्रम सिंह रामगढ़िया, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयपाल जलन्धरा, महामंत्री रंजीत नैन , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच राजाराम टाक , सोशल मीडिया मंडल संयोजक मास्टर बलवंत बड़वाल,विनोद सिंगड, एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल ,एसटी मोर्चा जिला मंत्री माला राम , मंडल अध्यक्ष तुलसाराम आदि उपस्थित रहे ।