Karnataka Elections 2023: सिद्धारमैया बोले- भाजपा ‘धन बल’ के जरिये कर्नाटक चुनाव जीतना चाहती है

Karnataka Elections 2023:  सिद्धरमैया बोले- भाजपा ‘धन बल’ के जरिये कर्नाटक चुनाव जीतना चाहती है

 

मैसुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ‘‘धन बल’’ के जरिये विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है क्योंकि उसके पास ‘‘लोगों को दिखाने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान महंगाई और राज्य में बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रहने का भी आरोप लगाया.

मैसुरु जिले की वरूणा सीट से चुनाव लड़ रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘(चुनाव में) पैसा बहाया गया है. पैसे बांटने के अलावा, भाजपा के पास ऐसा और क्या है, जिसे लेकर वह जनता के पास जाए. उसने क्या विकास कार्य किए हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि चार साल में भाजपा की उपलब्धियां शून्य हैं. इसलिए वे पैसे के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं.’’

 

उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री की रैलियों का कोई असर नहीं होगा. क्या उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खासकर 40 फीसदी कमीशन के बारे में कुछ कहा? दो साल पहले उनके पास 40 फीसदी कमीशन को लेकर गुहार लगाई गई थी. क्या उन्होंने इस पर की गई कार्रवाई के बारे में कुछ कहा? कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.