कोटा।अग्र आरोही अग्रवाल महिला मंच द्वारा शुक्रवार को हरियाली रिसोर्ट में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान संगीत संध्या में सुमधुर गीतों का भी आनंद उठाया। अध्यक्ष शालू अग्रवाल एवं सचिव पूजा मित्तल ने बताया कि वर्ष पर्यन्त सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों में सभी के सहयोग को देखते हुए कपल गजल नाईट का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स ज्योति अग्रवाल एवं निक्की अग्रवाल ने बताया कि सभी ने संगीत का आनंद लेते हुए कलाकार सुरेंद्र रावल से फरमाइश गाने भी सुने। संरक्षिका शिखा गुप्ता और संस्थापकों ने मिलकर आगामी अध्यक्ष अलका अग्रवाल एवं सचिव का अनाउंसमेंट किया। कार्यक्रम में 40 कपल्स ने आनंद लिया।
: