26/2/को नाथद्वारा में द्वारकाधीश प्रभु , पधारने को लेकर द्वारकाधीश मंदिर सहित नगर में तैयारियां जोरो पर ,
नाथद्वारा: नाथद्वारा (के के सनाढय) धर्म नगरी नाथद्वारा में सदियों पुराना नगर की चौपाटी बाजार के पास, मंदिर मार्ग पर द्वारका धीश मंदिर में सदियों बाद तृतीय पीठ के पीठाधीश्वर श्री वागीश बावा साहब की आज्ञा अनुसार दिनांक 26/2/को प्रभु द्वारकाधीश का पाठोंउत्सव होने जा रहा है इस अवसर बताया गया कि राजस्थान की पावन नगरी नाथद्वारा एवं राजसमंद जिले की वैष्णव सृष्टि तथा समग्र निज सृष्टि को लाभान्वित करने के लिए निकुंज नायक श्री द्वारकाधीश प्रभु, तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश पूज्य गोस्वामी १०८ डॉ. श्री वागीशकुमारजी महाराजश्री के करकमलों द्वारा श्री द्वारकाधीश मन्दिर, नाथद्वारा में प्रतिनिधि स्वरूप से पाट बिराजेंगे और पूज्य महाराजश्री की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से यह मन्दिर कार्यस्त रहेगा। साथ ही बताया गया कि तृतीय पीठ कांकरोली युवराज पूज्य गोस्वामी १०८ श्री वेदांतकुमारजी महोदयश्री एवं कांकरोली युवराज पूज्य गोस्वामी १०८ श्री सिध्यांतकुमारजी महोदयश्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पूज्य गोस्वामी महाराज श्री द्वारा बताया गया कि श्री प्रभु की लीला अपरंपार है। श्री प्रभु एक कार्य में अनेक कार्यों कर के अनेकों जीव पर कृपा वृष्टि कर रहे हैं, ऐसा श्री प्रभु का सामर्थ्य जगप्रसिद्ध है। ऐसी हि अनुभूति पाटोत्सव के इस अनीकिक कार्य में भी निहारने को मिलेगी। निजेच्छा से श्री प्रभु निजधाम-श्री द्वारकाधीश मंदिर, नाथद्वारा में पधारने से पहेले अनेक जीवों का मनोरथ पूर्ण करेंगे। जिसका विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है।
महा वद बारस, दि. 25/2/2025 मंगलवार
अभिवादन समारोह एवं पूज्य महाराजश्री के वचनामृत होगे साथ ही समय: शाम 4.30 से 6.30
संगीत संध्या (हार्दिक शाह गृप): :समय शाम 7.00 से 9.30 महाप्रसाद : समय: रात्रि के 8.30 पश्चात
कार्यक्रम एवं महाप्रसाद स्थल :राजमहल होल (फर्स्ट फ्लोर) श्री वल्लभ विलास लॉर्ड प्लाझा, दिल्ली बाजार, नाथद्वारा.महा वद तेरस, दि.26/02/2025 बुधवार। पाटोत्सव दर्शन समय: दोपहर- 4.00 बजे से स्थल: श्री द्वारकाधीश मन्दिर मन्दिर मार्ग, नाथद्वारा
महाप्रसाद :समय दोपहर 12.30 स्थल: श्री सनाढ्य समाज हवेली, दिल्ली बाजार, नाथद्वारा शोभायात्रासमय : दोपहर 2.00बजे रसाला चौक टेम्पल बोर्ड कार्यालय के सामने, नाथद्वारा से निकल कर चौपाटी होकर श्री द्वारकाधीश मन्दिर पहुंचेगी।