जयपुर। आज कल जयपुर नगर निगम मे स्वच्छता की लहर आ गयी है जैसे फिनीलूप द्वारा स्वच्छता हल्ला बोल के तहत मालवीय नगर, सांगानेर, जगतपुरा और मुरलीपुरा मे गीला और सूखा कचरा अलग करने और सिंगल युज प्लास्टिक फ्री 13 स्कूलों मे का उपयोग न करने की मुहिम चलाई गयी साथ ही अन्य वार्डो मे काम चल रहा है इसलिए फिनीलूप के सिटी लीड श्री योगेश शर्मा जी कहना है कि वार्ड के अंदर शासकीय या प्राईवेट स्कूल को भी प्लास्टिक फ्री स्कूल बना सकते तो वार्ड 87 के लिटिल बेल्स स्कूल के प्रवंधक श्री महेश पारिक जी अपने वार्ड मे प्लास्टिक फ्री स्कूल बनाने के लिए आगे आये। फिनीलूप टीम के रमाशंकर दास द्वारा स्कूल के बच्चो के माध्यम से अभिभावकों को मैसेज दिया गया है कि स्टूडेंट्स और स्टाफ के सदस्य बिस्किट के पैकेट, वेपर्स, कृत्रिम फूल और प्लास्टिक के गिलास , पैक्ड फूड न भेजें, टिफिन के साथ भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. जरूरी है तो रीसाइकिल प्लास्टिक को यूज करें. इस तरह जीरो वेस्ट प्लास्टिक फ्री स्कूल बनाने की मुहिम की शुरुआत की गयी।
शुरुआत लेकिन सार्थक परिवर्तन को प्रोत्साहित करना फिनीलूप का उद्देश्य शर्मा जी और नगर निगम ग्रेटर द्वारा सरकारी या प्राईवेट स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। छोटे स्कूल से प्लास्टिक फ्री स्कूल की साझेदारी लोगों के समुदाय को साथ मिलकर काम करने और प्लास्टिक कचरे को कम करने की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाने के महत्व पर प्रकाश डालती है। जागरूकता को बढ़ावा देकर, छोटे स्कूल से वार्ड और पूरा नगर निगम के स्कूलों को प्रोत्साहित करके आगे लाना होगा।
: