राजस्थान के हनुमानगढ़ में लगातार 9 घंटे की बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। घर, कलेक्टर-SP ऑफिस में पानी भर गया। मंगलवार देर रात मकान की छत गिर गई। उसके मलबे में दबकर महिला की मौत हो गई। उधर, प्रदेश में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर सहित 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश का दौर अगले 5 दिन तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है। मंगलवार को जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा समेत कई जिलों में बारिश हुई। जयपुर में दोपहर तक धूप-उमस के बाद शाम को मौसम बदला और तेज बारिश हुई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौजयपुर में मंगलवार दिनभर उमस और गर्मी के बाद देर शाम को तेज बरसात हुई। टोंक रोड, आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, परकोटा, एमआई रोड, जेएलएन मार्ग समेत कई इलाकों में तेज बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। इससे यहां शाम को कई जगह ट्रैफिक जाम की समस्या रही। जयपुर में इससे पहले दिन में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।सा में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई थी।
: