चौमूं। केशव नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में सेवा भारती समिति द्वारा सामाजिक समरसता फागोत्सव मनाया गया। गणेश वंदना के पश्चात समिति कार्यकर्ताओं एवं सभी समाजों के आगंतुक महिला पुरुषों ने फाग एवं होली के गीतों पर जमकर धमाल मचाया। राधा एवं कृष्ण के गीतों पर युगल जोड़ों ने जमकर एक दूसरे पर फूल बरसाए एवं नृत्य किया। सामाजिक समरसता फाग उत्सव में बिना जातिगत भेदभाव के सब लोगों ने जमकर सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक भाव से फूलों की होली खेली।
: