जयपुर@ पेट्रोल व डीजल के दामों की तरह ही तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी इस माह कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम 75 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। माना जा रहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने पेट्रोल व गैस के दाम यथावत रखे हुए हैं।
हर माह की भांति 1 तारीख रविवार को गैस सिलेंडरों की नई कीमतें जारी हुई। अब होटल-ढाबों पर काम आने वाला 19 किलो का सिलेंडर 1252.50 रुपए का हो गया है। जबकि 14 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 598 रुपए का ही मिलेगा। कमर्शियल दाम 75.50 रुपए बढ़ाए गए हैं। गौरतलब है कि अब डीजल 79.30 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। जबकि गत 30 सितंबर को डीजल के दाम 82.74 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए थे।
एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन नहीं किया और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें भी यथावत रखी है। हालांकि उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिल पाएगी।