पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-6 में नव विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया प्रवेश उत्सव

जयपुर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-6, जयपुर में गुरुवार को कक्षा प्रथम में प्रवेशित नव विद्यार्थियों के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 60 विद्यार्थी एवं 90 अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर प्राचार्य जीडी मीणा द्वारा सभी बच्चों व अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्राचार्य द्वारा एनईपी 2020 के आलोक में कक्षा प्रथम के बच्चों को गुणवत्तायुक्त प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित निपुण भारत अभियान, एफएलएन, टॉय बेस्ट पेडागोजी पर प्रकाश डाला। वि‌द्यालय प्रधानाध्यापक हीरालाल ‌द्वारा अभिभावकों को कक्षा अध्यापकों से परिचय, विद्यालय समय, गणवेश, हाउस यूनिफॉर्म पाठ्य पुस्तक व नोटबुक्स, अनुशासन व समय पर फीस जमा करने संबंधित जानकारी साझा की। अंत में विद्यालय प्राचार्य जीडी मीणा द्वारा सभी बच्चों को उपहार स्वरूप एक विद्या प्रवेश पुस्तिका, मैजिक स्लेट एवं चॉकलेट वितरित की। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वैजयंती चौधरी द्वारा दिया गया एवं कक्षा प्रथम के कक्षा अध्यापक भागचंद मीना व निशा मीणा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।