दूदू। पंछी बचाओ-परिंडे लगाओ अभियान के तहत टीम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दूदू विधानसभा के अनेकों गांवों में परिंडे लगाने के तहत शुक्रवार को मीरापुरा गांव में बाबा की बगीची में श्रीश्री 1008 मनोहरदास महाराज के सानिध्य में बेजुबान पक्षियों की सेवार्थ पर परिंडे लगायें। अभियान के को-ऑर्डिनेटर शिवराज जाजुन्दा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पंछियों को बचाने के लिए टीम के द्वारा गांव-गांव में परिंडे लगाकर हर संभव मदद की जा रही है। इस दौरान बंशीलाल चौधरी, त्रिलोक सिंह, हरिनारायण जाट, सत्यनारायण बुनकर, बुद्धि प्रकाश राव, हेमराज जाट आदि लोगों ने परिंडो में दाना और पानी लगातार डालकर पंछियों को बचाने का संकल्प लिया।