‘आधार उड़ान’ का हुआ भव्य आयोजन..संस्थान के बोर्ड टॉपर्स का हुआ सम्मान

आधार करियर इंस्टीट्यूट जोबनेर का वार्षिकोत्सव ‘आधार उड़ान 2024’ आयोजित, संत जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत, विद्यार्थियों को भेंट किए उपहार

जोबनेर। आधार करियर इंस्टीट्यूट जोबनेर के द्वारा संस्थान में वार्षिक उत्सव के रूप में ‘आधार उड़ान 2024’ का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में सत्र 2023 -2024 की टॉपर्स राजस्थान बोर्ड मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली तनु चौधरी (99.40 प्रतिशत) पुत्री गणेश जुंजाडियां निवासी डेहरा जोबनेर एवं 98 प्रतिशत के रूप में रितु चौधरी पुत्री अजय जुंजाडिय़ां निवासी डेहरा जोबनेर को आचार्य प्रवर महाराज श्री दादू पीठ नरेना धाम ओमप्रकाश दास महाराज के कर कमलों से और झोटवाड़ा विधानसभा के भावी विधायक अभिषेक चौधरी के द्वारा बालिकाओं को दो बुलेट संस्थान के द्वारा भेंट की गई। साथ ही सत्र 2022-2023 की टॉपर्स 97.33 प्रतिशत के साथ समीक्षा प्रजापत को एक शाइन मोटरसाइकिल संस्थान के द्वारा भेंट की गई। इसमें संस्थान के मुख्य अतिथि दादूपीठ महाराज आचार्य प्रवर ओमप्रकाश दास महाराज और झोटवाड़ा विधानसभा के भावी विधायक अभिषेक चौधरी और हल्दी घाटी निदेशक राजेश धायल रहे।
साथ ही संस्थान के निदेशक मुकेश जांगू, प्रधानाचार्य मुकेश यादव, व्याख्याता राजकुमार शर्मा, अमित जैन, हेमंत गजेन्द्र सिंह, ताराचंद पारीक, कैलाश शर्मा, महावीर नेहरा, सुरेश प्रजापत, कल्याण चौधरी, पंकज यादव, भंवर गुर्जर, रामसहाय शर्मा, नितेश जांगिड़, मनीष जांगिड़, कमलेश सोनी, अशरफ खान सभी मौजूद रहे।