उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा आज दूदू जिले के दौरे पर, करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

दूदू। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को दूदू जिले के दौरे पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को प्रात: 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 9 बजे दूदू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे, जहां वे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को राशि हस्तांतरण व गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा 12 बजे गुर्जर कन्या गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिंजोलाव में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा दोपहर 1.40 बजे जिले के फागी उपखंड के चकवाड़ा पहुंचेंगे। यहां वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिनी सचिवालय के शिलान्यास एवं अन्य उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 2.45 बजे फागी के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लेपटॉप वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
 

Most Read