राजीविका की महिलाएं मसाला गृह उद्योग से परिवार को बनाएगी मजबूत

सीकर। खाटूश्यामजी इलाके के लिखमा का बास ग्राम पंचायत में राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की कहानी लिख रही है। समूह से जुड़ी महिलाएं मसाला गृह उद्योग की शुरुआत कर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगी। गुरुवार सुबह राजीविका के श्याम बाबा उत्पादक समूह के मसाला गृह उद्योग का शुभारंभ ग्राम पंचायत में सरपंच सागरमल सामोता व खाटूश्यामजी कलस्टर प्रबंधक शशिबाला स्वामी ने फीता काटकर शुभारंभ किया । कलस्टर प्रबंधक शशि बाला स्वामी ने बताया कि पीजी को 2 लाख रुपए का ऋण दिया गया। ऋण मिलने  के बाद पीजी की पदाधिकारी कमलेश देवी, अंजू देवी, अनीता देवी व उद्यम सखी चंद्रकांता ने मसाला उद्योग के लिए चक्की, साबुत मसाले व पैकिंग मशीन खरीदी । अब इस समूह की महिलाएं अपने गांव में ही शुद्ध मसाले तैयार कर बाजार सहित घरों में बेचकर अपनी आजीविका को सशक्त करेगी। इस दौरान महिलाओं को लखपति दीदी की भी ट्रेनिंग दी गई।  इस अवसर पर पंचायत सहायक कनिष्ठ महेंद्र कुमावत, सीसी संतोष,  ईसी मेंबर संतोष देवी, मुन्नी कंवर, संतोष दायमा  मगनपुरा, एलआरपी सुभाष गुर्जर आदि मौजूद रहे।