जिले के राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्व कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दूदू (कार्यालय संवाददाता)। जिले के राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में हुआ। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परिहार ने उपखंड व तहसील वार राजस्व से संबंधित रास्तों के प्रकरण, भू - अभिलेख अंकन, सीमाज्ञान, बंटवारे, खाता विभाजन, जमाबंदी, नक्शे सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को ई-फाइल के माध्यम से पत्रावलियों का निस्तारण करने, विभिन्न आयोगों व लोकायुक्त से प्राप्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने राजस्व कोर्ट से संबंधित परिवादों की प्रगति की समीक्षा कर समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा सभी तहसीलदारों को पटवारियों के मुख्यालय पर उपस्थित रहने के संबंध में निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, दूदू तहसीलदार मदन परमार, मौजमाबाद तहसीलदार अनुराग यादव, बिचुन नायब तहसीलदार राजवेंद्र सिंह, साखून नायब तहसीलदार अशोक कुमार पारीक सहित सभी संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।