खारिया में सरकारी विद्यालय में नवीन भवन शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ

समारोह में भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ 

 

कुचामनसिटी।भामाशाह के सहयोग के साथ यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का संपूर्ण सहयोग के राज्य सरकार भी शिक्षा के प्रति हमेशा बढ़ावा और विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओं के प्रति सजग हैं। विद्यालय के नवीन भवन के लिए राज्य सरकार से हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। यह बात बुधवार को ग्राम पंचायत खारिया में राजकीय विद्यालय के लिए नवीन भवन के शिलान्यास समारोह में राज्य मंत्री व नावां विधायक विजय सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे थे। राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में पानी,बिजली,सड़क और शिक्षा के प्रति हमेशा बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं। विकास के कार्यों की गंगा बहेगी। खारिया ग्राम पंचायत के साथ आसपास के गांव के विद्यार्थियो के लिए विद्यालय भवन बनकर तैयार होने के बाद सुविधा मिलेगी। जिससे यहां के विद्यार्थियो को आसानी से शिक्षा मिलने का अवसर प्रदान होगा। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल कर रहे थे। 

इससे पूर्व राज्य मंत्री चौधरी का गांव खारिया में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया। वही शिलान्यास कार्यक्रम  राज्य मंत्री चौधरी,जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी व सरपंच दादरवाल के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवीन भवन निर्माण में भामाशाहों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।

भूमि पूजन के पश्चात भामाशाह  मोहनलाल दादरवाल पुत्र स्वर्गीय मांगीलाल दादरवाल रामनगर खारिया संस्था अध्यक्ष न्यू मॉडल एजुकेशन ग्रुप कुचामन सिटी की ओर से विद्यालय प्रशासनिक भवन दो कमरे मय बरामदा मय वाशरूम निर्माण के लिए और उदय सिंह खारिया पुत्र स्वर्गीय मोहब्बत सिंह  खारिया  एक कमरा मय बरामदा निर्माण व तेनसिंह पुत्र स्वर्गीय झब्बर सिंह खारिया एक कमरा मय बरामदा निर्माण की घोषणा करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री ने खारिया से विद्यालय प्रांगण तक डामरीकरण सड़क बनवाने की घोषणा की। खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खारिया में आगामी दिनों में विकास के कार्यों के नए आयाम स्थापित होंगे। जिसके लिए ग्रामीणों में किसी भी विकास के कार्य ऊंचाईयां देने के लिए भामाशाहों की भी आवश्यकता होती। खारिया के लोग जागरूक होने के कारण समय समय पर भामाशाह आगे आकर विकास के कार्यों को तेजी देते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजस्थान सरकार विजयसिंह चौधरी,जिला प्रमुख श्रीमान भागीरथ चौधरी, भामाशाह मोहनलाल दादरवाल, रामनिवास दादरवाल,उदयसिंह खारिया,उपसरपंच ईश्वरसिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हरीश मेघवाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  जगदीशराय, चैयरमेन गोरुराम कुमावत,प्रधान प्रतिनिधि नावां डॉ राजेश गुर्जर, नावां उपप्रधान छिगनलाल सिरस्वा, अध्यक्ष समस्त कुम्हारान पंचायत शिव मंदिर ट्रस्ट राजकुमार फ़ौजी,प्रभुदयाल पीपलोदा करड़,विजेंद्रसिंह भांवतामण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह चावण्डिया, प्रकाश योगी,वाईस चेयरमैन नावां आनंदीलाल कुमावत,डॉ दिलीप कुमार,कुमावत समाज अध्यक्ष नावां सीताराम नागा पार्षद नरसीराम, भागीरथराम, तुलसीराम, बबलू सिखवाल,गोरधन राजोरिया, दिलीप कुमार, केसाराम राजोरिया,परमानंद,छोटूराम,गोविन्द, अशोक सैन,सुरेंद्र सिंह दीपपुरा रामचंद्र स्वामी,रामुराम पीपलोदा लालाराम पीपलोदा, गणेशराम सोकल,रामदेव राजोरिया, बाबूलाल गंगाराम,अर्जुनराम दादरवाल ,रामदेव दादरवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।