प्रसिद्ध धार्मिक श्याम की नगरी को भव्यता देने के लिए बजट में मिली 100 करोड़ की सौगात,

श्री श्याम मंदिर कमेटी व नगर वासियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार

 

सीकर।  खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में दिन प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बार-बार श्रद्धालुओं और स्थानीय लोग सुविधा विस्तार को लेकर मांग कर रहे थे। राजस्थान सरकार द्वारा आम बजट में बाबा श्याम की नगरी के विकास और श्याम भक्तों की सुविधाओं को मध्य नजर व धार्मिक नगरी को अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ की तरह भव्यता देने के लिए  100 करोड़ के बजट की घोषणा की है जिससे खाटूधाम में भक्तों की सुविधा के लिये कॉरिडोर व कस्बे का कायाकल्प होगा और आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ही बढ़िया सुविधा मिलेगी। बाबा श्याम की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि राजस्थान सरकार ने एक सराहनीय बजट पेश किया है और श्रद्धालुओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं विस्तार का बजट पेश किया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी व नगर वासियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताते हुए कहा कि खाटूधाम नगरी के मूल अस्तित्व को ध्यान में रखते हुए विकास का कार्य किया जाए जिससे स्थानीय लोगों, किसानों, आम लोगों को व श्याम भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ऐसे विकास होने चाहिए जिससे अधिक से अधिक सुविधाएं श्याम भक्तों को मिल सके जिससे नगर वासियों को कोई परेशानी ना हो।