विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने श्री वीर हनुमान जी महाराज बड़ के बालाजी के वार्षिक मेले में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से की सहभागिता, अर्पित की 51 किलो की विशाल पुष्प माला
बगरू। विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने शुक्रवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र के परम आराध्य श्री वीर हनुमान जी महाराज बड़ के बालाजी के वार्षिक मेले में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सहभागिता की। उन्होंने परंपरागत रूप से इस वर्ष भी बालाजी महाराज को 51 किलो की विशाल पुष्प माला अर्पित की और पूरे बगरू क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की। विधायक डॉ. वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बड़ के बालाजी न सिर्फ हमारे आराध्य हैं। बल्कि वे हमारे विश्वास, आस्था और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं। हर वर्ष आयोजित होने वाला यह मेला न सिर्फ धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह क्षेत्र के नागरिकों की जनभावनाओं, संस्कृति और सामाजिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण है। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सम्पूर्ण क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि बड़ के बालाजी महाराज की यह पावन धरती हमें एकता, समर्पण और समाज सेवा की प्रेरणा देती है। इस मेले के माध्यम से समाज के सभी वर्ग एक जगह एकत्र होते हैं और एक सशक्त एवं समरस बगरू के निर्माण की दिशा में सामूहिक संकल्प लेते हैं। साथ ही विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने बगरू नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विधायक कोष से लगाए सीसीटीवी कैमरों का बगरू थाना पहुंचकर शुभारंभ भी किया। इस दौरान विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि बगरू के सम्मानित नागरिकों की सुरक्षा एवं क्षेत्र की निगरानी के लिए हमने सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था। जिसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका बगरू के विभिन्न मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनका बगरू थाना पहुंचकर विधिवत शुभारंभ किया है। इस दौरान थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, बगरू नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय चौहान, नेता प्रतिपक्ष मुकेश मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष शंकर गरेड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सुरोलिया, सुभाष चौधरी, राजकुमार नंदवाना, पंचायत समिति सदस्य कमल डागर, नगर पालिका क्षेत्र के पार्षद गण एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।