अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के दिये निर्देश, 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस की तैयारियों पर भी हुई चर्चा 

दूदू। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री कार्यालय, जिला स्तरीय जनसुनवाई, रात्रि चौपाल तथा संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रसद विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद, समाज कल्याण, पुलिस विभाग, कृषि व उद्यान विभाग सहित सभी विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने तथा निस्तारित परिवादों का जवाब भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान’ के आयोजन तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के आयोजन के संबंध में चर्चा की और सभी विभागों को आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी वर्मा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. एनआर शर्मा, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता पीएल मीणा, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक सिकरामा राम, सूचना प्रौद्योगिकी के एसीपी अनिल मेघवंशी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।