जयपुर: विनायक ग्रुप ऑफ नर्सिंग, फिजियोथैरेपी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेजेज कालवाड़ रोड, हाथोज ,जयपुर का Annual function बिरला ऑडिटोरियम, स्टेच्यू सर्किल पर मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम में विनायक ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेजेज के सभी कॉलेजेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया विनायक ग्रुप के विनायक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिद्धि विनायक नर्सिंग स्कूल, आयुष्मान नर्सिंग कॉलेज, इंपीरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग , ब्रेनवेव्ज फिजियोथैरेपी मेडिकल कॉलेज, इंपीरियल पैरामेडिकल कॉलेज ,चिरायू हॉस्पिटल पेरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुती दी ,कार्यक्रम में मशहूर सिंगर सेलिब्रेटी KD The. Rock Star और youth Icon khasa Aala chahar. ने लाइव परफारमेन्स दी जिस पर सभी मेहमान और छात्र- छात्राएं झूम उठे। रॉक स्टार सिंगर KD ने राजू पंजाबी के गानों पर छात्रों को नचाया।. विनायक ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेजेज के चेयरमैन राजेन्द्र चौधरी ने कार्यक्रम में रॉक स्टार सिंगरों और अतिथियों का स्वागत किया। चेयरमैन राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि ग्रुप के सभी नर्सिंग कॉलेज RNC ,INC, RUHS A से मान्यता प्राप्त है एवं ग्रुप से नर्सिंग करने वाले छात्र सम्पूर्ण भारत एवं विदेशों में भी नौकरी कर सकते है। किसी भी नर्सिंग कोर्स करने वाले छात्र के लिए INC की मान्यता जरूरी होती है एवं इसी क्रम में BPT का कोर्स भी RUHS व राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है ,जो कि शत प्रतिशत वैलिड डिग्री मान्य है। इसी प्रकार संस्थान के परामेडिकल कोर्सेज भी राज्य सरकार और RPMC से मान्यता प्राप्त है। विनायक ग्रुप में कुल आठ कॉलेज है जिसमें कुल तेरह मेडिकल कोर्सेज संचालित है जिसमें BPT, B.Sc Nursing, GNM, DMLT, DRT, OT, ECG, 'EEG, ENDOSCOPY, ORTHOPAEDIC,OPTHALMIC ,BLOOD BANK , DIALYSIS के कोर्सेज है। जिसमें हजारों छात्र अध्यंतरत है। चेयरमैन राजेंद्र चौधरी ने आए मेहमानों,सेलिब्रिटी, सिंगरों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संस्थान के दीक्षांत समारोह के छात्र छात्राओं को डिग्री वितरण भी किया गया।
Monday : January 6, 2025
4 : 01 : 04 PM