अब दूदू में सुपरफास्ट गति से होंगे विकास कार्य..समन्वय बैठक में जनता से मुद्दों पर खास फोकस!


सडक़ निर्माण, साफ-सफाई व यातायात व्यवस्था के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सडक़ निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

दूदू। जिला मुख्यालय पर सडक़ निर्माण, विद्युत व पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, अतिक्रमण एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में समन्वय बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर चल रहे सडक़ एवं नाले निर्माण, विद्युत पोल शिफ्टिंग इंटरलॉकिंग लगाने, राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड़ की मरम्मत व रोड लाइट से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सडक़ व नाले निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को 30 जून तक सडक़ निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी तीन दिन में नरैना व फागी रोड पर शेष बचे विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, 15 जून तक इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने मालपुरा रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करने के लिए भी नगर परिषद को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर की सर्विस रोड पर पेचवर्क व मरम्मत करने, नालों की सफाई कराने व रोड लाइट को शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

रोडवेज बस अड्डे केलिए भूमि चिन्हित करने एवं परिसर में साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस अड्डे, आगार कार्यालय व कार्यशाला के लिए विभाग के निर्धारित मापदंडों के अनुसार भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने व आवश्यक कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वर्तमान में संचालित बस स्टैंड परिसर में साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था व रख-रखाव कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में तहसीलदार दूदू मदन परमार, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता डीके गर्ग, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा, पीएचईडी के सहायक अभियंता गणेश वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रियरंजन, रोडवेज के स्थान प्रभारी राकेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।