प्रदेश में मिले एक दिन में कोविड के 127 नए केस

कोरोना के मरीजों की बढ़ती रफ्तार अब डरावनी हो रही है। प्रदेश में सवा सौ से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटों में 127 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले महीने की तुलना में इस महीने में पांच गुना ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। जून के शुरुआत में 20-25 मरीज रोज मिल रहे थे, इस महीने में सवा सौ केस मिलने लगे हैं। अप्रैल-मई में सिर्फ एक-एक मरीज की मौत हुई थी, लेकिन पिछले एक महीने (जून) में ही सात मरीज दम तोड़ चुके हैं। 7518 सैंपलों की जांच में इतने मरीजों की पहचान हुई है। इस संक्रमण दर 1.68 फीसदी रही। इसके साथ ही प्रदेश सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 592 तक पहुंच गया है। बीते चौबीस घंटों के दौरान 85 ठीक भी हुए हैं। लेकिन 127 में से 86 संक्रमित ऐसे हैं जो टीके की दोनों डोज लगाने के बावजूद संक्रमित हुए हैं।
भोपाल में सबसे अधिक 40 संक्रमित मिले
गुरुवार को कोरोना के सबसे अधिक 40 संक्रमित भोपाल में व 34 इंदौर में मिले हैं जबकि जबलपुर में 10 संक्रमितों की पहचान हुई है। 16 अन्‍य जिलों में भी संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि अनूपपुर, सतना व उज्जैन को छोड़कर सभी जिलों से सैंपल लिए गए थे।
इंदौर में सबसे अधिक सक्रिय संक्रमित
इंदौर में सबसे अधिक 224 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं। शुरू से यहीं पर संक्रमितों की संख्या अधिक बढ़ रही है। इसके बाद राजधानी भोपाल में संक्रमित मिल रहे हैं जिसकी वजह से अब यहां 152 सक्रिय संक्रमित है। राहत की बात यह है कि इन सभी सक्रिय संक्रमितों में से करीब आठ मरीज अस्पतालों में भर्ती है और बाकी होम आइसोलेशन में है।