जोबनेर। कालख बांध स्थित बालाजी महाराज मंदिर प्रागण में सीसीटीवी कैमरा यूनियन जयपुर ने पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही 10 व्यक्तियों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सूरज कुड़ी, विनोद कुड़ी, राहुल देवन्दा, राजपाल कुमावत, तनसुख नाथ, श्री कृष्ण बागड़ा, कमलेश पिपलोदा, गजानंद कुमावत, सोनू कुमावत, राहुल कुमावत को यूनियन कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
: