जोबनेर नगर कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया नववर्ष स्नेह मिलन समारोह

जोबनेर। नगर कांग्रेस कमेटी ने भूतिया धर्मशाला, रेनवाल रोड़, जोबनेर में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर, जिला परिषद सदस्य पेमाराम सेपट, जिला यूथ सहसचिव मोहम्मद तोसिफ कुरेशी, पीसीसी प्रदेश सचिव रौनक जैन का मनीष पाराशर की अध्यक्षता में माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष सुरेश छाबड़ा, महामंत्री सुनील गांधी, पार्षद विमला जाजोरिया, रामपाल चावला, डॉ. महेन्द्र जैन, शहाबुद्दीन रंगरेज, गोवर्धन मोहिल, लालचंद आसीवाल, मुकुंद राम जाजोरिया, गणपत बागड़ी, हीरालाल जाजोरिया, बनवारी मीणा, विनोद बड़वा, मुकेश बंब, प्रकाशचंद लखन, शंकर निठारवाल, संदीप चावला, बद्री प्रसाद शर्मा, गिरधारी जाजोरिया, आशीष जैन, लालचंद बागड़ी, रामबाबू सोनी सहित नगर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, सदस्य, कांग्रेस पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।