श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस पर विभिन्न हस्तियां मरुधरा रत्न अवार्ड से सम्मानित

जयपुर। श्री करणी पुत्र फाउंडेशन का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर समाजसेवियों, खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों, एवं समाज में ख्याति प्राप्त पुरुष व महिलाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर मरुधरा रत्न अवार्ड से सम्मानित  किया गया। श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के संस्थापक रामसिंह सुदरासन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रताप सिंह खाचरियावास रहे। साथ ही पावन सानिध्य ज्योतिषाचार्य पवन शर्मा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता भवानी सिंह फतेहाबाद, बजरंग सिंह बडऩगर की उपस्थिति में सम्मान दिया गया। सम्मान प्राप्त करने वालो में 6 वर्ष की उम्र में हाथ कटने के बावजूद एथेलेटिक्स में मेडल लाने वाले भरत सिंह श्यामपुरा, तेज कंवर, तीरंदाजी में मेडलिस्ट भवानी सिंह जाखल सहित विभन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ए-वन हेलीकॉप्टर्स के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत, एक्सडील सोलर के सीईओ करण सिंह सुंगरपुर, भगत सिंह मऊ, कुणाल सिंह राठौड़, अजीतसिंह हिरणा, अजयसिंह चौहान, मुकेश सिंह बीदावत, गजराज सिंह सुन्दरियावास, दिलीपसिंह महरोली, गणपत सिंह राठौड़, वर्षा चौहान, मीनाक्षी कंवर, जयसिंह मिंडा, जयसिंह बरजन, राजवीर सिंह मंगलपुरा, विजेंद्र सिंह पिपली का बास, कुलदीप सिंह नांदरिया, राजवीर सिंह भिराना सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।