16 एवं 17 जनवरी को आयोजित होगा विशाल नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर, राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म ऊनी स्वेटर वितरण करने का प्रस्ताव पारित
नागौर। भारत विकास परिषद् शाखा नागौर की आम बैठक खत्रीपुरा स्थित परिषद के वरिष्ठ सदस्य रामनिवास के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ किया गया। सचिव चरण प्रकाश डागा ने गत बैठक की कार्यवाही का वाचन किया और इस बैठक के एजेंडा को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि परिषद् के पूर्व संरक्षक हरिराम धारणिया के पिता स्व. रामजस धारणिया की पुण्य स्मृति में जिला अंधता निवारण समिति, जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय नागौर, भारत विकास परिषद् शाखा नागौर और जायल के संयुक्त तत्वावधान में 16 एवं 17 जनवरी 2025 को विशाल नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में डॉ. धर्मेंद्र डूडी और देवेंद्र शर्मा द्वारा जांच करके ऑपरेशन किए जाएंगे। क्षेत्रीय मंत्री संपर्क नृत्यगोपाल मित्तल के सान्निध्य में शिविर से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई। सर्वसम्मति से अर्पण अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाकोरिया में जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म ऊनी स्वेटर वितरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। नागौर शाखा के गुरुवंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी विकास सोनी ने परिषद के 14 सदस्यों द्वारा फगवाड़ा जालंधर(पंजाब) में संपन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के अनुभव और संदेश साझा किए। इस बैठक में परिषद् के वरिष्ठतम सदस्य और सेवानिवृत प्रोफेसर भवानी शंकर रांकावत ने उपस्थित सदस्यों को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य बालकिशन भाटी ने आगामी 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागौर द्वारा आयोजित किए जाने वाले द्विधारा पथ संचलन की विस्तृत जानकारी सदन को प्रदान की और सभी सदस्यों से पूर्ण गणवेश में संचलन में उपस्थित रहने का आग्रह किया।
संघ के पंच प्रण को समझाया, बैठक में वक्ताओं ने किए विचार प्रकट
बैठक में हेमंत जोशी ने संघ के पंच प्रण सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्व के भाव का जागरण पर अपने विचार प्रकट किए। बैठक का संचालन सह सचिव शरद कुमार जोशी ने किया। इस बैठक में सुभाष ललवाणी, रामकिशोर सारडा, कैलाश अग्रवाल, कैलाश सारडा, बजरंगलाल शर्मा, रवि प्रकाश सोनी, ललित पाराशर, योगेश सोनी, दिनेश शर्मा, भोजराज सारस्वत, हरिराम धारणिया, केशव चांडक, विमलेश समदडिया, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, पवन अग्रवाल, रामानुज मालाणी, सागर सर्वा, जगदीश बंसल आदि उपस्थित थे।