बसपा प्रत्याशी लालसिंह राठौड़ धानपुर ने अपना नामांकन वापिस लिया, कांग्रेस को दिया समर्थन

जालोर। जालोर संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी लालसिंह ने सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। इससे अब इस सीट पर भाजपा व कांग्रेस सीट पर सीधी टक्कर मानी जा रही है। लालसिंह राठौड़ ने अपना आवेदन वापस लेने के बाद कहा कि पार्टी ने उनकी बातें मान ली है। अब कांग्रेस पार्टी को जिताएंगे। लालसिंह राठौड़ को बिठाने के लिए प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन रविवार रात को आखिरकार कांग्रेस समझाइश करने में सफल हुई।

बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस ले लिया है। वैभव गहलोत को टिकट मिलने से नाराज लालसिंह ने बाहरी प्रत्याशी का विरोध करते हुए कांग्रेस से बागी होकर 2 अप्रैल को बसपा से नामांकन भरा था। लेकिन नामांकन वापसी के अन्तिम दिन सोमवार को कांग्रेस नेता धर्मेंद्रसिंह राठौड़ सहित कांग्रेस के समर्थन के साथ लालसिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया। इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में बसपा के जोन प्रभारी हरिचंद्र सिंह गौड़ ने लालसिंह को पकड़ कर नामांकन वापस लेने से रोकने का भी प्रयास किया।

कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को टिकट देने के बाद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लालसिंह धानपुर पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस को छोड़ कर 20 मार्च को बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा था। जिसके बाद उन्होंने 2 अप्रैल को बसपा समर्थकों के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं, बसपा के जोन प्रभारी हरिचंद्रसिंह गौड़ ने लालसिंह को अपने बाहों में भरते हुए नामांकन वापस नहीं लेने के लिए, हाथ जोड़ कर निवेदन किया और कहा की आप बसपा के समर्थकों के साथ अन्याय मत करो। लेकिन वह नहीं माने।